Top
Begin typing your search above and press return to search.

इन्द्रप्रस्थ में राविप्रा ने लगाया एसटीपी संयंत्र

 रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने 22 करोड रुपए की लागत से बने इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट का लोकार्पण किया....

इन्द्रप्रस्थ में राविप्रा ने लगाया एसटीपी संयंत्र
X

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने 22 करोड रुपए की लागत से बने इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट का लोकार्पण किया. लगभग 1.09 एकड़ क्षेत्र में 120 फ्लै्ट्स का निर्माण किया गया है. यह फ्लैट्स रायपुर शहर में मध्यम वर्ग के लिए विक्रय किया जा रहा फ्लैट्स में सबसे कम कीमत के फ्लैट्स है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट प्राधिकरण का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जिसमें पहली बार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित किया गया है. जो गंदे पानी को शुध्द करेगा जिससे परिसर के उद्यान एवं साफ सफाई के लिए उपयोग किया जा सकेगा. इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के 2 व 3 बीएचके फ्लैट्स में सभी प्रकार की आधुनिक व बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां 120 फ्लैट्स में से 87 फ्लैट्स का विक्रय हो चुका है, शेष फ्लैटस विक्रय किए जा रहे हैं. फ्लैट्स की कीमत लगभग 21 व 25 लाख रुपए है. फ्लैट्स की कीमत 2079 रुपए प्रति वर्गफुट है जो रायपुर शहर में विक्रय के लिए उपलब्ध अन्य सभी फ्लैट्स के मुकाबले काफी कम है.

प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि वे जानते हैं कि अपने मकान का सपना मन को कितना अपूर्व शांति प्रदान करता है यहां निवास करने वाले लोग भी यहां खुशहाली भरा जीवन व्यतीत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए श्रीवास्तव ने आवंटितियों से आव्हान किया कि वे इस परिसर और योजना को इतना स्वच्छ रखें कि आने वाले दस – पन्द्ररह सालों में भी इसकी स्वच्छता बरकार रहे. आरडीए अध्यक्ष ने आगे कहा कि इन्द्रप्रस्थ रायपुरा का पर्यावरण शहर के अन्य क्षेत्रों से काफी बेहतर है इसलिए इसे बनाए रखना यहां के निवासियों का कर्तव्य है. इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे ने कहा कि अपार्टमेंट के निवासियों को परिसर के रखरखाव हेतु आपस में मिल कर एक समिति बनानी होगी वही समिति परिसर आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई मरम्मत जैसे कार्यों को देखगी.

इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के लोकार्पण की अवसर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ एस.आर.दीवान, संचालक मंडल सदस्य गोपी साहू, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी, इंजीनियर पी.एम. कोल्हे, वाय.सी. साहू, सुशील शर्मा, प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी, आवंटिती परिवार व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में आंगतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार अवस्थी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन रमेश राव ने किया. अपार्टमेंट का निर्माण मेसर्स सिंघानिया बिल्डकॉन कंपनी व्दारा किया गया है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it