सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीबीआई की नैतिक जीत : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा, "यह सीबीआई की नैतिक जीत

नई दिल्ली । केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को जांच एजेंसी की नैतिक जीत बताया और कहा कि उनसे पूछताछ राजनीति से प्रेरित नहीं थी।
संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह सीबीआई की नैतिक जीत है। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश स्पष्ट है, कोलकाता पुलिस आयुक्त जो सीबीआई के नोटिसों के बावजूद उसके समक्ष पेश नहीं हो रहे थे, अब उन्हें जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उन्हें अब सीबीआई के समक्ष शिलांग में पेश होना होगा। शीर्ष अदालत ने अदालत की अवमानना का एक नोटिस दिया है।"
राजीव कुमार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, "बड़ा सवाल यह है कि वह बीते तीन साल से जांच में मदद क्यों नहीं कर रहे थे? वे सीबीआई के समक्ष पेश क्यों नहीं हो रहे थे।"
रविशंकर प्रसाद की यह टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश के बाद आई है।
सीबीआई शारदा चिटफंड मामले के संबंध में राजीव कुमार से पूछताछ करना चाहती है।
प्रसाद ने कहा कि हमें पार्टी के तरफ से कई बड़े सवाल पूछने हैं। लाखों छोटे निवेशकों को धोखा दिया गया और उनके पैसे लूट लिए गए।
उन्होंने कहा, "जांच की हमारी नैतिक जिम्मेदारी नहीं है? ममता जी इस पर मौन क्यों हैं? दूसरी राजनीतिक पार्टियां इस पर चुप क्यों है।"
उन्होंने कहा, "यह जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए। इसका राजनीतिकरण नहीं करें। यह सीबीआई की बड़ी नैतिक जीत है।"


