कुंभ मेला में लाइव बैंड के साथ परफॉर्म करेंगे रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन कुंभ मेला में लाइव बैंड के साथ परफार्म करने जा रहे हैं

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन कुंभ मेला में लाइव बैंड के साथ परफार्म करने
जा रहे हैं।
रविकिशन ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर जानकारी दी है कि वह कुंभ मेला में अाठ फरवरी को परफार्म करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वह आठ फरवरी को प्रयागराज जा रहे हैं, जहां वे कुंभ मेले में डुबकी तो लगायेंगे ही साथ ही लाइव बैंड के साथ शाम सात बजे तांडव नृत्य करेंगे।
रवि किशन ने अपने फैंस से कुंभ आने की अपील भी की है। वह लाइव बैंड के साथ पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं, जिसके लेकर उनके फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।
उन्होंने बताया है कि कुंभ का मेला उन्हें हर बार गौरवान्वित करता है और इस बार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कुंभ के विशेष आयोजन को प्रमुखता से और भी खास बना दिया है। इसको लेकर रवि किशन उत्साहित भी हैं और वे योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी देते हैं।


