Begin typing your search above and press return to search.
सीता अपहरण देख 'रावण' हुए भावुक
वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी, जिन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की थी

मुंबई । वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी, जिन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की थी, वे फिर से प्रसारित हो रहे शो को देख भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने उम्र के 80 के दशक में कदम रख चुके त्रिवेदी सीता अपहरण एपिसोड बहुत गौर से देख रहे हैं।
टाइम्सऑफइंडिया डॉट इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में अंत में त्रिवेदी अपना हाथ जोड़ लेते हैं। वह दृश्य उन्हें भावुक कर देता है।
देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है।
'रामायण' का प्रसारण 1987-1988 के बीच हुआ था। इसका क्रिएशन, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था।
Next Story


