रौनक नागर ने ग्रैंड फिक्स रेसलिंग में जीता रजत पदक
गौतम बुध नगर की पहलवान रौनक नागर ने ग्रैंड फिक्स में रजत पदक जीता। रंजीत पहलवान ने बताया बंबावड़ गांव की महिला पहलवान रौनक नागर ने द्वितीय ग्रांड फिक्स खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रजत पदक जीता, जिसका आयोजन 5 व 6 दिसंबर को हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर की पहलवान रौनक नागर ने ग्रैंड फिक्स में रजत पदक जीता। रंजीत पहलवान ने बताया बंबावड़ गांव की महिला पहलवान रौनक नागर ने द्वितीय ग्रांड फिक्स खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रजत पदक जीता, जिसका आयोजन 5 व 6 दिसंबर को हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ।
प्रतियोगिता में रौनक ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल की प्रेरणा मेहता को 6-0 के स्कोर से हराया और सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की साक्षी को बाई फॉल चित किया और फाइनल में हरियाणा की चंचल से 3 व 4 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक अपने नाम किया।
इस मौके पर गौतम बुध नगर कुश्ती संघ अध्यक्ष चतर सिंह, कोच रवि गुर्जर रौनक के पिता दीपक नागर, प्रवीण छावड़ी, जयवीर पहलवान, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, योगी भाटी ,परीक्षित नागर, वनीश प्रधान, अमित भाटी, सत्तन यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंदर भाटी, राजेश भाटी, बाबू पहलवान, पवन भाटी एवं क्षेत्रीय लोगों ने रौनक नागर को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।


