रतन सिंह राठौड़ ने भाजपा को दिया बिना शर्त समर्थन
कांग्रेस के बागी नेता रतनसिंह राठौड़ ने बहुमत हासिल करने वाली भाजपा को बाहर से बिना शर्त समर्थन की घोषणा की है।

लुनावड़ा। गुजरात में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में महीसागर जिले के लुनावड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते कांग्रेस के बागी नेता रतनसिंह राठौड़ ने बहुमत हासिल करने वाली भाजपा को बाहर से बिना शर्त समर्थन की घोषणा की है।
राठौड़ ने इस संबंंध में बाजाप्ता राज्यपाल ओ पी कोहली को एक पत्र भी प्रेषित कर दिया है। इस सीट पर कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार प्रारंजयादित्यनाथ सिंह परमार थे। उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारी करने पर कांग्रेस ने राठौड़ को पार्टी से निकाल दिया था। हालांकि इस सीट पर परमार तीसरे नंबर पर रहे थे।
राठौड़ ने कहा कि वह विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। ज्ञातव्य है कि भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को 77 सीटें मिली हैं।


