कोर पीडीएस मेरी मर्जी के तहत उपभोक्ताओ को राशन वितरण
जिला मुख्यालय गरियाबंद में शनिवार से कोर पीडीएस मेरी मर्जी के तहत उपभोक्ताओ को राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया है

राजिम। जिला मुख्यालय गरियाबंद में शनिवार से कोर पीडीएस मेरी मर्जी के तहत उपभोक्ताओ को राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया है।
कलेक्टर श्याम धावड़े एवं नगरपालिका परिषद् गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमति मिलेश्वरी साहू की उपस्थिति में शासकीय उचित मूल्य दुकान गरियाबंद से श्रीमति उमाबाई, बसंतीबाई, महेन्द्र राजपूत, विश्वासी भट्ट एवं दुरपतबाई इत्यादि उपभोक्ता को राशन प्रदाय कर कोर पीडीएस का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत नगरीय निकाय क्षेत्र के राशन कार्डधारी उपभोक्ता शहर में स्थित 3 उचित मूल्य दुकानो में से अपनी मर्जी अनुसार किसी भी दुकान से राशन सामाग्री प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि गरियाबंद शहर में 1728 राशन कार्डधारी उपभोक्ता है जिन्हे उचित मूल्य दुकान से राशन प्रदाय किया जाता है, अब वे अपनी मर्जी अनुसार शहर के किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।


