राशन कार्ड आधार से नहीं जुड़ा तो जून से राशन बंद
सरकारी राशन बिना आधार कार्ड के जून माह से हितग्राहियों को नहीं मिलेगा....

बिलासपुर। सरकारी राशन बिना आधार कार्ड के जून माह से हितग्राहियों को नहीं मिलेगा। शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। खाद्य विभाग ने 4 लाख 58 हजार राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य कर लिया गया है। जिले में राशन कार्डों की संख्या 4 लाख 87 हजार है। 40 हजार राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य चल रहा है। बिना आधार कार्ड के राशन कार्ड मान्य नहीं होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन की चोरी को रोकने के लिए शासन ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का आदेश दिया गया था। खाद्य विभाग ने 4 लाख 58 हजार राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य कर लिया लेकिन 40 हजार राशन कार्डों को जोड़ा जाना अभी भी बाकी है। कार्ड से ऐसे कार्डधारियों को कहा गया है कि जल्दी से आधार कार्ड जमा कराएं वरना जून माह से राशन नहीं मिलेगा। इसके बाद उनके राशन कार्ड का कोई मतलब नही रह जाएगा और न ही मई के बाद उन्हें आधार कार्ड जोड़ने का अवसर मिलेगा।
आधार कार्ड से जोड़ने के बाद राशन कार्ड में हितग्राही की जानकारी तुरंत देखी जा सकेगी और उसे मिलने वाला राशन नियमित मिल रहा है या नहीं उसकी भी निगरानी की जा सकेगी।
इससे फर्जी कार्डों का भी पता चल पाएगा। नाम किसी का और राशन किसी और के उठाने पर भी रोक लगेगी।


