राशन कार्ड धारकों को अप्रैल-मई माह का एकमुश्त मिलेगा चावल
राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को आगामी अप्रैल और मई माह का चावल एकमुश्त मिलेगा।

रायपुर। राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को आगामी अप्रैल और मई माह का चावल एकमुश्त मिलेगा। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को इस महीने की दस तारीख को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा जिलों को दो माह के चावल का एकमुश्त आवंटन जारी किया गया है। राशन कार्ड धारकों को इसकी सूचना मुनादी तथा पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से देने कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि सात अप्रैल को चावल उत्सव आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चावल का वितरण किया जाए।
परिपत्र में कहा गया है कि राशन कार्ड धारक अपनी सुविधा के अनुसार एक माह अथवा दो माह का चावल ले सकेंगे। उन्हें दो माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नही है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि प्रदेश में 12 हजार 350 राशन दुकानें संचालित है। इन दुकानों के जरिए 58 लाख 30 हजार राशन कार्ड धारकों को हर महीने लगभग 17 लाख क्विंटल चावल का वितरण किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आठ फरवरी 2017 को जारी अधिसूचना में राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य किया गया है।
इसे ध्यान में रखते हुए आगामी माह अपै्रल से आधार कार्ड या आधार नामांकन पर्ची के जरिए ही राशन सामग्री वितरित की जाएगी। जिन राशन कार्ड धारकों ने आधार नम्बर की जानकारी राशन दुकानों को उपलब्ध नही कराये है वे अप्रैल माह में राशन सामग्री प्राप्त करते समय अपना आधार कार्ड, ई-आधार अथवा आधार नामांकन पर्ची की फोटो कापी जमा करके राशन प्राप्त कर सकते हैं।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अन्य राशन सामग्री-शक्कर, नमक, चना एवं केरोसिन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यथावत मासिक आवंटन के अनुसार अप्रैल एवं मई माह में राशन कार्ड धारकों को पात्रता अनुसार वितरित किया जाएगा।


