महावीर स्वामी जयंती पर निकली रथ यात्रा
महावीर जयंती के पावन पर्व पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर से एक विशाल रथ यात्रा निकाली गई

गाजियाबाद। महावीर जयंती के पावन पर्व पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर से एक विशाल रथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नेहरु नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकाली गई।
उसके बाद कविनगर, ब्लॉक से बी ब्लॉक होते हुए वापस जैन मंदिर में लाई गई जहां पर श्री जी का परछाल सोने के कलशों से किया गया।
इस रथ यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया तथा इस यात्रा में 6 बैंडबाजे, बग्गी, झाकियां श्रीजी के रथ के साथ साथ भक्तजन भी पैदल चल रहे थे। सभी ने इस रथ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ भी लिया। इससे पूर्व मंदिर में कूपन के द्वारा पात्रों का चयन किया गया जिसके बाद सभी ने मिल कर भगवान का नमन एवं परछाल किया।
इतना ही नहीं जैन मंदिर में रात्रि को एक भव्य आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भगवान महावीर से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। पूरी रात कार्यक्रम होने के बाद गुरूवार सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बहुत सारे भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस जन सैलाब की सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस ने कर रखी थी जिसके चलते रथ यात्रा आसानी से नगर मे भ्रमण कर रही थी।


