Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस खंगाल रही सुराग, लुटेरों पर 5 हजार इनाम

कोरबा,पावर हाउस रोड,सुनालिया ज्वेलर्स ,Korba, Power House Road, Sunalia jewelers,

पुलिस खंगाल रही सुराग, लुटेरों पर 5 हजार इनाम
X

संदेहियों से पूछताछ जारी, स्लम बस्तियों में भी दबिश

कोरबा । पावर हाउस रोड में सुनालिया ज्वेलर्स से रविवार देर शाम लूट की नाकाम कोशिश का भाग रहे लुटेरों द्वारा सीएएफ के जवान की हत्या का प्रयास के मामले में पुलिस वारदात के 48 घंटे बाद भी हवा में हाथ-पैर मार रही है। तलाश में जहां कप्तान ने लुटेरों के सिर 5 हजार का ईनाम घोषित किया है वहीं पुलिस जवानों ने स्लम बस्तियों का चप्पा-चप्पा छाना है।
26 फरवरी की रात करीब 9.15 बजे सुनालिया ज्वेलर्स के संचालक विनोद सुनालिया और कर्मचारियों को हथियार के बल पर धमकाते हुए जेवरातों की लूट करने तीन युवक पहुंचे थे। लूट में नाकाम होने पर भागते वक्त लुटेरे ने सुनालिया चौक पर तैनात सीएएफ के जवान मनोज प्रताप सिंह को गोली मार दी। घटना से सन्न पुलिस महकमा फरार लुटेरों की तलाश में सरगर्मी से जुटा हुआ है। सोमवार को जहां नहर के किनारे-किनारे सुराग तलाशा गया वहीं दो दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती रही। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के मार्गदर्शन मं एएसपी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी एसएस पैकरा, सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय महादेवा के नेतृत्व में 5 अलग-अलग टीम लुटेरों की तलाश में जिला और दीगर जिले में सुराग तलाश रहे हैं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज में कैद लुटेरों की फोटो दिखाकर सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि इलाकों में पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नहर मार्ग से लगी राताखार, संजयनगर, गेरवाघाट, सीतामणी आदि सघन स्लम बस्तियों में पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों द्वारा जांच अभियान चलाया गया। घर-घर दस्तक देकर तफ्तीश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने फरार लुटेरों के संबंध में पुख्ता जानकारी, सुराग देने और पकड़वाने वाले को 5 हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it