रालास ऑटोमोबाइल्स ने महिन्द्रा की टीयूवी 300 टी10 किया लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा के छत्तीसगढ़ के अग्रणी डीलर रालास ऑटोमोबाईल्स में बोल्ड एवं स्टाइलिश टीयूवी 300 टी10 को लॉन्च किया

धमतरी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के छत्तीसगढ़ के अग्रणी डीलर रालास ऑटोमोबाईल्स में बोल्ड एवं स्टाइलिश टीयूवी 300 टी10 को लॉन्च किया। इस शुभ मुहुर्त में हर्षद मेहता पूर्व विधायक धमतरी, बिपीन भाई पटेल अध्यक्ष जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति रालास ऑटोमोबाईल्स के संचालक ऋषि राज सिंघानिया एवं रालास ऑटोमोबाईल्स के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार मिश्रा एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
श्री सिंघानिया और श्री मिश्रा ने बताया की इस गाड़ी की शुरूवाती कीमत 8.80 लाख रुपए एक्स शो रूम धमतरी है। महिंद्रा ने इसे प्रीमियम एवं हाई टेक खूबियों के साथ उतारा है। रालास ऑटोमोबाईल्स पर बुकिंग आरभ हो चुकी है। टीयूवी 300 में जीपीएस नेविगेशन एवं प्लस फॉक्स लेदर सीटों के साथ नये उत्कृष्ट 17.8 सेमी कलर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की गयी है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम में कैपेसीटीव टचस्क्रीन, यूएसबी, ब्लूसेंस टेक्नोलॉजी से विडियो एवं इमेज प्ले बैक और साथ हे ड्राईवर इनफार्मेशन सिस्टम है।
इसके इंटीरियर को इटली के डिज़ाइन हाउस पिनिफेरिना ने डिज़ाइन किया है । इनका केबिन प्रीमियम एवं लग्जुरियस है। एक्सटीरीयर को भी फ्रंट ग्रिल एवं फोग लैम्प्स पर ब्लैक क्रोम फिनिश ए कार्बन ब्लैक फिनिश, स्टेटिक, बेडिंग हेडलैंप और व्हील, रूफ एवं रियर स्पेयर व्हील कवर पर मैटेलिक ग्रे फिनिश से बेहतर बनाया गया है।


