आनंद विहार स्टेशन पर कमियों को देख बरसे महाप्रबंधक
ग्रीष्मावकाश के दौरान रेलयात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के साथ साथ उन्हें होने वाली असुविधाओं की शिकायतें भी सामने आती हैं
नई दिल्ली। ग्रीष्मावकाश के दौरान रेलयात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के साथ साथ उन्हें होने वाली असुविधाओं की शिकायतें भी सामने आती हैं। रेलगाड़ियों में स्थानाभाव, रेलकर्मियों के व्यवहार, स्टेशनों पर साफ.-सफाई, यात्री सुविधाओं के साथ-साथ पेयजल, पंखों, प्रकाश व्यवस्था, वाटर कूलर, व्हीलचेयर आदि को लेकर यात्री शिकायतें करते हैं।
सब कुछ ठीक ठाक रहे इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने अब निरीक्षण दौरे शुरू कर दिए हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने आनंद विहार स्टेशन का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
संतोषजनक स्थिति देखने के बाद उन्होने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और एक कैमरा काम नहीं करने पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत फटकार लगाई और कहा कि सुरक्षा की दृष्टिï से इसे तुरंत ठीक करवाया जाए और सुरक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को स्टेशन पर और एस्केलेटर लगाने एवं फूड स्टालों की सज्जा और गुणवत्ता में और सुधार के लिए निर्देश दिये गए।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा बीमार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी द्वारा चलने वाली गोल्फ कार्ट्स उपलब्ध कराई जाएं। रेलवे स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था पहले से है साथ ही अब प्लेटफॉर्म शैल्टर की छतों पर 800 किलोवाट सोलर पावर पैनल लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे स्टेशन ऊर्जा की उपलब्धता की दिशा में आत्मनिर्भर हो सके।
उन्होंने स्टेशन पर रेट्रो रिफलेक्टिव साइनेज, संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन को और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में सुझाव इत्यादि देने के लिए छह सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय कमेटी पहले से ही काम कर रही है ।


