Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में तेजी से घट रहे मामले, बीते 24 घंटे में नए 3,278 केस सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना के 3,278 केस सामने आए हैं

यूपी में तेजी से घट रहे मामले, बीते 24 घंटे में नए 3,278 केस सामने आए
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना के 3,278 केस सामने आए हैं, जबकि 6,995 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही 188 लोगों की मौत हो गई है। अब प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 19899 हो गई है।

इस समय प्रदेश में 58,270 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। 30 अप्रैल को 3,10,783 मरीजों की कोविड पीक की स्थिति के सापेक्ष 27 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में 81.6 फीसदी गिरावट हुई है। राज्य में अब तक 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 1 लाख 59 हजार आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं।

राज्य में 23 जिले ऐसे हैं जहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 20 जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह लखनऊ में 15, वाराणसी में 8, कानपुर नगर में एक, प्रयागराज में सात, मेरठ में 14, गौतमबुद्घनगर में छह, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में पांच, बरेली में चार, मुरादाबाद में पांच, झांसी में आठ, सहारनपुर में 9, आगरा में सात, शाहजहांपुर में पांच, बुलंदशहर-बस्ती में 6-6 और फरूखाबाद में 14 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में गुरुवार को सिर्फ 11 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। जबकि 13 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 से कम रही। पॉजिटिव मिले मरीजों में लखनऊ में 147, वाराणसी में 166, मेरठ में 164, गौतमबुद्घनगर में 133, गोरखपुर में 206, गाजियाबाद में 169, सहारनपुर में 199, गाजीपुर में 105, बाराबंकी में 101, बुलंदशहर में 114 और जौनपुर में 127 मरीज मिले हैं। इसी तरह कानपुर नगर में 54, प्रयागराज में 67, बरेली में 69, मुरादाबाद में 57, झांसी में 53, मुजफ्फरनगर में 65, आगरा में 23, लखीमपुर खीरी में 26, बलिया में 11, अलीगढ़ में 130, शाहजहांपुर में 26, मथुरा में 20, देवरिया में 45, आजमगढ़ में 20, सोनभद्र में 44, रायबरेली में 48, अयोध्या में 20, उन्नाव में 29, सुल्तानपुर में आठ, हरदोई में 22, सीतापुर में 25, गोंडा में 23, बस्ती में 21, बहराइच में 26, अंबेडकरनगर में 13 मरीज मिले हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब रिकवरी दर 95.40 प्रतिशत हो गई है। अब कुल पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले यह 81.26 प्रतिशत कम है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। इसके साथ ही दूसरी डोज लेकर अपने को बेहद सुरक्षित महसूस करने वालों की संख्या 33,93,753 हो गई है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज वैक्सीन की दे दी गई हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it