Top
Begin typing your search above and press return to search.

सराय काले खां से गाजियाबाद के दुहाई तक दौड़ेगी रैपिड रेल

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगा

सराय काले खां से गाजियाबाद के दुहाई तक दौड़ेगी रैपिड रेल
X

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद के दुहाई तक रैपिड रेल दौड़ेगी। इसमें करीब चार साल का समय लगेगा। कुल 90 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक में 16 स्टेशन होंगे। गाजियाबाद जिले में इस रूट पर छह स्टेशन बनने हैं। हर स्टेशन की डेढ़ किलोमीटर की परिधि में मिश्रित भू उपयोग वाले क्षेत्र (टीओडी) विकसित होंगे।

जीडीए कार्यालय में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने जीडीए से एनएच 58 के आसपास के क्षेत्रों में विकास की स्थिति जानी। साथ ही स्टांप ड्यूटी और दूसरे माध्यमों से होने वाली आमदनी पर चर्चा की गई। दरअसल एनएच 58 के दोनों ओर साल 2054 तक स्टांप ड्यूटी, फ्लोर एरिया रेशियो, टीओडी, विकास शुल्क और विशेष क्षेत्र विकसित करने से होने वाली अनुमानित आमदनी से इस प्रोजेक्ट की लागत वसूलने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञ सबसे अच्छी और सबसे खराब परिस्थितियों में आमदनी पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। फिलहाल मोटे तौर पर माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट की लागत निकल जाएगी। जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि रैपिड रेल की डीपीआर को उप्र सरकार मंजूरी दे चुकी है। प्रोजेक्ट में प्रदेश सरकार को करीब 4300 करोड़ रुपए देने हैं। इसके लिए फंड जुटाने का काम शुरू हो चुका है।

जीडीए अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी रैपिड स्टेशनों की डेढ़ किलोमीटर की परिधि को टीओडी एरिया घोषित करेगा। इसके लिए बोर्ड से मंजूरी लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मार्च से दिल्ली-मेरठ लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। क्या है टीओडी किसी भी राजमार्ग या मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट की लागत निकालने के लिए प्राधिकरण अक्सर राजमार्ग या लाइन की निश्चित परिधि के क्षेत्र को ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) घोषित कर देते हैं। टीओडी में भू उपयोग मिश्रित रखा जाता है। इससे एक ही स्थान पर घर, होटल, दुकान, रेस्तरां, आदि खोले जा सकते हैं। स्टेशनों के नजदीक टीओडी करने से विकास तो तेजी से होगा ही। लोग जरूरत के सामान रास्ते से लेते हुए घर जा सकेंगे।

गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो के लिए ट्रैक के दोनों ओर 500-500 मीटर तक का क्षेत्र टीओडी घोषित किया गया है। इसके अलावा दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो के लिए भी जीडीए ने ट्रैक के दोनों ओर टीओडी की सुविधा दी है। गाजियाबाद में ये स्टेशन होंगे साहिबाबाद, गाजियाबाद (मेरठ तिराहे के पास), गुलधर, दुहाई। कुल स्टेशन सरायकाले खां, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद (मेरठ तिराहे के पास), गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, मेरठ सेंट्रल, बेगम पुल, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम। शताब्दीनगर से दूसरी लाइन पर हापुड़ रोड और शास्त्री नगर।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it