Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिमाचल प्रदेश में पारे में तेजी से गिरावट, यातायात घंटों प्रभावित रहा

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बेमौसमी वर्षा ,ओले ,प्रचंड हवाअों के कारण अाम जनजीवन पर असर पड़ा तथा पारे में तेजी से गिरावट आने के कारण मौसम ठंडा हो गया

हिमाचल प्रदेश में पारे में तेजी से गिरावट, यातायात घंटों प्रभावित रहा
X

शिमला । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बेमौसमी वर्षा ,ओले ,प्रचंड हवाअों के कारण अाम जनजीवन पर असर पड़ा तथा पारे में तेजी से गिरावट आने के कारण मौसम ठंडा हो गया ।

राज्य के कई इलाकों में आज गरज के साथ ओलावृष्टि हुई तथा तेज हवाओं के साथ कल शाम भी बारिश होने के कारण यातायात घंटों प्रभावित रहा तथा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी ।

मौसम कार्यालय के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान ओलावृष्टि तथा तेज हवायें चलने की संभावना है तथा चोटियों पर बर्फ गिरने और निचले इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहुल स्पीति जिले के जिला मुख्यालय केलांग में पांच सेंटीमीटर हिमपात हुआ । रोहतांग दर्रा पर एक फुट हिमपात हुआ । लेडी आफ केलांग ,गोशाल हिल्स ,बारलाचा ,सेवन सिस्टर्स , कुंजुम दर्रा पर भी ताजा हिमपात हुआ जिससे पारा शून्य डिग्री तक गिर गया ।

कांगडा जिले के धौलाधार पर्वतीय श्रंखला , मणिमहेश , किन्नर कैलाश , चूडधार ,हरीपुरधार में औसत हिमपात हुआ जिससे इन इलाकों में शीतलहर शुरू हो गयी है । कई इलाकों में बारिश हुई । कल्पा में 27 मिमी , कुकमसेरी ,भरमौर में क्रमश: 24 मिमी ,रिकांगपियो 21 मिमी , पर्यटन स्थल मनाली 18 मिमी , सियोबाग और छतरारी 15 मिमी ,सलूनी और शिमला में क्रमश : 14 मिमी ,डलहौजी 13 मिमी , नारकंडा तथा कुमारसेन 12 मिमी , बंजार नौ मिमी ,धर्मशाला ,कांगडा , चंबा ,संगराह और रामपुर में क्रमश: आठ मिमी तक वर्षा हुअी ।

राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने से बागवानों तथा सब्जी उत्पादकों को राहत मिली । पिछले दिनों गर्मी बढ़ने से कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी तथा शिमला में तीन दिन पहले तक पानी की राशनिंग के बावजूद पेयजल की समस्या पैदा हो गयी । बारिश से पानी के स्रोत रिचार्ज होंगे ।

राज्य के कुछ इलाकों में आज तेज हवा तथा ओलावृष्टि के कारण बागवानों को नुकसान हुआ । सेब ,आम तथा अन्य फलों को काफी नुकसान हुआ । शिमला तथा इसके अासपास सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गयी जिससे आवाजाही पर असर पड़ा । खराब मौसम के कारण कई जगह पर दिन में अंधेरा छा गया तथा यातायात पर असर पड़ा ।
केलांग का पारा शून्य से कम 0.3 डिग्री ,कल्पा 2.4 डिग्री , मनाली 5.4 डिग्री ,सिरमौर 9.8 डिग्री , डलहौजी 7.8 डिग्री, भुंतर 12.9 डिग्री ,धर्मशाला 13.8 डिग्री , चंबा 14.2 डिग्री , सोलन 15.5 डिग्री , कांगडा 15.8 डिग्री , नाहन 16 डिग्री , सुंदरनगर 16.9 डिग्री , हमीरपुर 17.6 डिग्री , मंडी 19.4 डिग्री , बिलासपुर 20.6 डिग्री ,ऊना 21.5 डिग्री रहा


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it