Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीजीआई-कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार, मिलेगा बेहतर इलाज

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार कराया जा रहा है

पीजीआई-कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार, मिलेगा बेहतर इलाज
X

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार कराया जा रहा है। पीजीआई में जल्द ही डायबटीज रोगियों के इलाज की अलग से व्यवस्था होगी। गंभीर डायबटीज रोगियों को इलाज मिल सकेगा। ओपीडी के साथ यहां रोगियों को भर्ती भी किया जाएगा। सितंबर 2023 तक एडवांस डायबटीज सेंटर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीजीआई और कल्याण सिंह संस्थान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रोगियों से जुड़े प्रस्ताव को पूरा कराने के निर्देश दिये। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन समेत अन्य अधिकारियों ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट साझा की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्माण कार्य व दूसरे संसाधनों को एकत्र करने के निर्देश जारी किए। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोक्रायनोलॉजी, हेड एंड नेक और इनफेक्शस डीसीस सेंटर में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए फैकल्टी व रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी दूर की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब तक 550 रोबोटिक सर्जरी हो चुकी हैं। दूसरा रोबोट खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पीजीआई में जल्द ही एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का बनेगा। इस सेंटर में 573 बेड होंगे। इसमें गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को एक छत के नीचे इलाज मिल सकेगा।

टेली आईसीयू को बढ़ावा देने के लिए छह मेडिकल कॉलेजों से एमओयू हो चुका है। पीजीआई व पावरग्रिड 17.1 करोड़ रुपये खर्च कर यूपी में इस व्यवस्था को लागू करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों को इलाज मुहैया कराने के लिए सलोनी हार्ट फाउंडेशन से 460 करोड़ रुपये का एमओयू हुआ है। समीक्षा बैठक में निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि 62 डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है। विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों 503 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में आठ ऑपरेशन थिएटर, 12 बेड प्री ऑपरेटिव वार्ड व 16 बेड पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का संचालन हो रहा है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि पीजीआई में करीब 20 साल से कैडर पुर्नगठन नहीं हो पाया था। सरकार की मंशा के अनुसार संस्थान के निदेशक ने उसे पूरा कराया। एपैक्स ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का पे-स्कैल दुरुस्त करा दिया गया है। 27 विभागों में बैकलाग भर्तियां पूरी हो चुकी हैं। फॉरेंसिंक मेडिसिन, मेडिकल आंकोलॉजी, मानसिक, लिवर डीजीज व लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा नॉन टीचिंग के 386 और 905 नसिर्ंग ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 18 फरवरी को भर्ती परीक्षा है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में अभी करीब 200 बेड पर रोगियों की भर्ती की जा रही है। अगले तीन माह में 339 बेड पर मरीजों की भर्ती चालू हो जाएगी। दो माह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन होगा।

पाठक ने बताया कि कैंसर संस्थान में पीडीसीसी कोर्स आंकोपैथोलॉजी, गायनोआंकोलॉजी, रेडिएशन आंकोलॉजी, आंको एनस्थीसिया, मैक्सिलोफिएशल आंकोलॉजी और प्रिवेंशन आंकोलॉजी में होगा। इसके अलावा डीएम व एमसीएच कोर्स गायनी, सर्जिकल और आंको एनस्थीसिया में होगा। जबकि एमडी व एमएस की पढ़ाई एनस्थीसियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडिएशन आंकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन व पब्लिक हेल्थ होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it