दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
सनसनीखेज और संवेदनशील मामलों में पुलिस का ढुलमुल रवैया किस तरह की पेचीदगी पैदा कर देता हैं यह किसी से छिपा नहीं

ग्रेटर नोएडा। सनसनीखेज और संवेदनशील मामलों में पुलिस का ढुलमुल रवैया किस तरह की पेचीदगी पैदा कर देता हैं यह किसी से छिपा नहीं है। सरकार से लेकर पूरे महकमें में कई मामलों में किरकिरी होती रही हैं। लेकिन हालात यह हैं कि सुधरते नहीं है।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहित महिला के साथ मोबाइल कंपनी में मैनेजर बनाने का झांसा देकर गांव के ही कुछ युवकों ने सामूहिक दुर्ष्कम किया। पीड़िता का आरोप है कि मामले के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो रिपोर्ट लिखी हैं और न ही आरोपितों के खिलॉफ कोई कार्यवाही की है। परेशान होकर सोमवार को महिला अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के पीपलका गांव निवासी एक विवाहित महिला का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने मोबाइल कंपनी में मैनेजर बनाने का झांसा देकर पहले दो लाख रुपया लिया। उसके बाद 24 अगस्त को महिला को ग्रेटर नोएडा बुलाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। इतना ही नही आरोपितों ने दुष्कर्म का मोबाइल में वीडियों भी बनाया। घटना के बाद लोकलाज के डर से महिला ने परिजनों को दुष्कर्म की बात नहीं बताई। लेकिन जब महिला की नौकरी कंपनी में नहीं लगी तो उसके पति ने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे इस पर आरोपितों ने महिला को वऊफोन कर दुष्कर्म का वीडियों सार्वजनिक करने की धमकी देने लगे। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की सारी जानकरी अपने पति और परिजन को दी। बीते गुरुवार को पीड़िता ने कोतवाली में आरोपितो के खिलॉफ शिकायत किया, लेकिन पुलिस के कार्यवाही का आलम ये हैं कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।
और तो और मामले की एफआईआर भी पुलिस ने नहीं लिखी हैं। सोमवार को परेशान होकर पीड़िता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण से मिलकर न्याय की गुहार लगाई हैं।


