डर के साए में जी रहा रेप पीड़ित का परिवार
4 अक्टूबर को एक लड़की का अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया था

गाजियाबाद। नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक रेप पीड़िता का परिवार अपना घर छोड़ पलायन को मजबूर है। डर की वजह से रेप पीड़िता कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही है.।
उसने अपनी जान को खतरा बताया है। साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। मामला मोदीनगर इलाके का है।
अपहरण उस समय किया गया जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी। छात्रा का कहना है कि तीन लड़कों ने उसका अपहरण किया जो उसे मेरठ की तरफ ले गए और चलती गाड़ी में ही उसके साथ एक-एक कर रेप किया।
रेप पीड़िता ने बताया कि लड़कों ने उसे कुछ भी बोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी और चलती गाड़ी से फेंक दिया। इस वारदात के बाद से ही रेप पीड़िता का परिवार सहमा हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी
रेप पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वो अपना घर छोड़कर कहीं दूर जाना चाहते हैं। परिजनों ने हमले या हत्या की आशंका से भी पुलिस को अवगत कराया है।
रेप के बाद से ही पीड़िता घर में कैद है, जिससे उसकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है। इतने दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों के बीच पुलिस के प्रति नाराजगी है।


