बर्थ-डे पार्टी में तीन युवतियों से रेप का प्रयास
एक्सप्रेस-वे स्थित फार्म हाउस में 3 युवतियों से रेप की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है

नोएडा। एक्सप्रेस-वे स्थित फार्म हाउस में 3 युवतियों से रेप की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। युवतियों को आरोप है कि सूचना पर पहुंचे कोतवाली एक्सप्रेस-वे में तैनात सिपाही ने भी उनके साथ छेड़खानी की। साथ ही उन्हें और दोस्तों को तीन घंटे तक कोतवाली में बैठाए रखा।
युवतियों का आरोप है कि सिपाही ने 20 हजार रुपए लेकर उन्हें छोड़ा। युवतियों ने बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी अजय पाल शर्मा से की थी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली एक्सप्रेस-वे में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी युवती बीती 1 अप्रैल को अपनी दो सहेलियों के साथ एक्सप्रेस-वे स्थित एक फार्म हाउस पर पहुंची। फार्म हाउस में युवती के दोस्त साहिल की बर्थ-डे पार्टी चल रही थी और तेज आवाज में डीजे बज रहा था।
युवती ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे करीब 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने उन तीनों को फार्म हाउस में बने एक कमरे में ले जाकर रेप की कोशिश की। साहिल ने तुंरत 100 नंबर पर मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पीआरवी की बजाए सादे कपड़ों में स्कार्पियों सवार एक युवक वहां पहुंचा। खुद को कोतवाली एक्सप्रेस-वे में तैनात सिपाही बताते हुए अपना नाम प्रंशात मलिक बताया। युवती का आरोप है कि वहां प्रशांत उनसे गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद उनके दोस्तों को दूसरी कार में बैठाकर कोतवाली भेज दिया। उन तीनों को अपनी स्कार्पियों कार में बैठाकर कोतवाली ले जाने लगे।
युवती का आरोप है कि सिपाही ने रास्ते में उनके साथ बदसलूकी करते हुए अश्लील हरकत की। कोतवाली ने जाकर 20 हजार रुपए लेकर उनका नाम पता पूछ उन्हे छोड़ दिया। साहिल व उनके दोस्तों को पुलिस ने जेल भेजने की धमकी शाम को छोड़ दिया। पुलिस ने उल्टा दूसरी पार्टी की शिकायत पर साहिल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
एसएचओ वेदपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि घटना 1 अप्रैल को सुबह करीब 4 बजे की है। साहिल सक्सेना फार्म हाउस में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था। पड़ोसी फार्म हाउस के मालिक दिनेश त्यागी और दीपक त्यागी ने डीजे बजाने का विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दिनेश त्यागी के चौकीदार नितीश कुमार शर्मा का सिर फूट गया था।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसएचओ ने बताया कि बुधवार को साहिल के पक्ष की युवतियों ने रेप का प्रयास और कांस्टेबल प्रशांत मलिक पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेकर छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
तहरीर के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई है। एसएचओ ने बताया जांच की जा रही है। अगर जांच में सुबूत मिलते हैं तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।


