बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह की पत्नी ने नारको टेस्ट की मांग की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह से मुलाकर इस मामले में नारको टेस्ट करने की मांग की है।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह से मुलाकात कर इस मामले में नारको टेस्ट करने की मांग की है।
विधायक की पत्नी संगीता सिंह ने आज यहां बताया कि वह अपने पति के लिये न्याय मांगने के लिये यहां आयी है। उन्होने कहा वह बेकसूर है और इस मामले डीजीपी से नारको टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि विधायक और पीड़ित युवती का नारको टेस्ट कराना जाये जिससे सच सबके सामने आ जायेगा।
Unnao Rape Case: Sangeeta Sengar, wife of accused MLA Kuldeep Sengar, met DGP OP Singh in Lucknow, says, 'I have come to plead for justice for my husband.' pic.twitter.com/wuvBQxGB41
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2018
डीजीपी से मुलाकात के दौरान विधायक की पत्नी संगीता ने अपने पति को पाक साफ दिखाने के प्रयास में कई साक्ष्य रखे। उन्होने कहा कि युवती कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसके पति पर बलात्कार का आरोप लगा रही हैै।
My husband is innocent. If he is proven guilty, the entire family will give up their lives. The way evidences are being hidden, it is not correct, we want justice: Sangeeta Sengar, accused MLA Kuldeep Senga's wife #Unnao pic.twitter.com/vUgF8ZyQl9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2018
संगीता डीजीपी से मिलने बलरामपुर जिले के गैसड़ी सीट से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के साथ उनके आवास पर गयी थी। वही दूसरी ओर पीड़ित युवती ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय करने की मांग की है। युवती ने पत्रकारोें से कहा ‘‘जिलाधिकारी ने उसे एक होटल में रखा है और जहां उसे पानी भी नही दिया जा रहा है। उसकी मांग है कि अपराधियों को दंडित किया जाये।”
पीड़िता की बहिन ने दावा किया है कि पहले उन्हे जिलाधिकारी के आवास पर रखा गया वहां से उसे होटल पहुंचा दिया गया है। उन्होने कहा कि कुछ लाेग उन्हे धमकी दे रहे है कि गांव लौटने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी।


