Begin typing your search above and press return to search.
रणवीर ने रैपर स्नूप डॉग संग शेयर की तस्वीर
अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 'गली बॉय' में सड़कों पर रैप करने वाले एक युवक की भूमिका निभाएंगे

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 'गली बॉय' में सड़कों पर रैप करने वाले एक युवक की भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने ट्विटर पर मशहूर रैपर स्नूप डॉग के साथ अपनी तस्वीर साझा की। रणवीर ने गुरुवार को ट्विटर पर फोटो साझा की और कैप्शन दिया, "ऐंट नथिंग बट ए जी थैंग। थ्रो बैक, थर्सडे द डॉग फादर स्नूप डॉग।" रणवीर इसके जरिए 'नथिंग बट ए जी थैंग' गाने की ओर इशारा कर रहे थे।
Ain’t nuthin but a G thang #throwbackthursday tha #doggfather @SnoopDogg pic.twitter.com/kpi5DoPpUW
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 19, 2018
इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर एवं रितेश सिधवानी का एक्सेल एंटरटेन्मेंट हैं।
Next Story


