Begin typing your search above and press return to search.
रणवीर ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, इस अंदाज में डराते आ रहे हैं नजर
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने आज सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कैमरे की ओर पोज कर डराते नजर आ रहे हैं।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने आज सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कैमरे की ओर पोज कर डराते नजर आ रहे हैं। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा किया जिसमें वह मुंह में दो नकली दांत लगाए और हाथों को कानों की तरफ ले जाकर एक वैम्पायर की तरह किसी को डराते दिख रहे हैं।
बॉलीवुड में काम की बात करें तो फिलहाल रणवीर '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके निर्देशक कबीर खान हैं।
फिल्म में साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दर्शाया जाएगा जिसमें रणवीर उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी।
Next Story


