महिला रणजी खिलाड़ी शिल्पा ने कलेक्टर को बताई समस्या
छतीसगढ़ महिला रणजी अंडर 23 ट्रायल टीम मे शिल्पा साहू का चयन हुआ है जो एक गरीब घर की है जिसके पिता होटल में हलवाई के रूप में उड़ीसा में कार्य करते है
सारंगढ़। छतीसगढ़ महिला रणजी अंडर 23 ट्रायल टीम मे शिल्पा साहू का चयन हुआ है जो एक गरीब घर की है जिसके पिता होटल में हलवाई के रूप में उड़ीसा में कार्य करते है इसके पूर्व शिल्पा अशोका पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीटीआई के रूप में कार्य करती थी जिसके एवज में उसे 12 हजार रुपये प्रति माह मिल जाता था। वह अपनी पढ़ाई के साथ ही साथ उनका घर का जीवन अच्छा खासा चल जाता था कुछ ही दिन पहले उनके पिता श्रीनिवास साहू जिस होटल में कार्य कर रहे थे।
वही अचानक उनके पैरों में गर्म तेल कड़ाही से जा गिरा जिससे लिए वह जख्मी हो गया जिसको ठीक कराने में उड़ीसा राज्य के अंगुल जिले के मालिक जहाँ वह कार्य करते थे वह उनकी सहायता किए और अब उनके द्वारा कहा जा रहा है कि जो 85 हजार रुपये में जो आपके इलाज में खर्च किये थे वह रकम आप मुझे धीरे-धीरे कार्य कर के चुका देना। साथ ही शिल्पा का चयन छतीसगढ़ महिला रणजी में हो गया है जिसके कारण वे अपना जो पीटीआई का कार्य में भी नहीं जा सकती साथ ही किराये के मकान में रहते हैं अब घर मालिक में उसे किराए के लिये परेशान कर रहे हैं।
साथ ही घर में जीवन जीने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी शिल्पा साहू जिला कलेक्टर सम्मी आबिदी को दी। जवाब में कलेक्टर उन्हें कहा कि आप इस जिले के साथ ही छतीसगढ़ के अनमोल रत्न में से हैं। हमे गर्व है कि रायगढ़ जिले का खिलाड़ी महिला रणजी में चयनित हुआ है रही बात आप की समस्या की उसे जल्द से जल्द निराकृत हम सब मिल कर करेंगे इसके लिए शासन को अवगत कराऊंगी।


