यूपी में प्रथम वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का 161 वां बलिदान दिवस मनाया गया
आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपुब्लिकंन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का 161 वां बलिदान दिवस मनाया

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित क्रांति स्तम्भ पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपुब्लिकंन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,झलकारीबाई एवं बाला मुंद्रा सहित सैकड़ों सहेलियो का 161 वां बलिदान दिवस मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने क्रांति स्तम्भ पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाया और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी।
क्रांति स्तम्भ पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,उनकी हमशक्ल एवं प्रिय सहेली झलकारीबाई , बालामुन्द्रा सहित सैकड़ों सहेलियां अंग्रेजों से लड़ते - लड़ते 17 जून 1857 को अपने प्राण न्येछावर कर वीरगति प्राप्त कर शहीद हो गई थी।
उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी इस बात की है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह , दिशा एवं मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।


