अक्टूबर में तैयार होगा रानी झांसी रोड ग्रेट सेपरेटर
दिल्ली नगर निगम चुनाव में निर्माण की देरी पर मुद्दा बने रानी झांसी रोड स्थित निर्माणाधीन ग्रेट सेपरेटर का आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दौरा किया व निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में निर्माण की देरी पर मुद्दा बने रानी झांसी रोड स्थित निर्माणाधीन ग्रेट सेपरेटर का आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दौरा किया व निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।
इस दौरे में उनके साथ आयुक्त उत्तरी दिल्ली नगर निगम, विशेष पुलिस आयुक्त यातायातद्ध एवं सभी संबंधित निकायों एवं राज निवास के अधिकारीगण उपस्थित थे। फ्लाईओवर के निरीक्षण के बाद उपराज्यपाल ने परियोजनाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों से एक एक कर परियोजनाओं के पूरा होने में हो रहे विलंब के कारणों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों को परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से एवं समय के भीतर पूरा करने के लिए निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 अक्टूबर 2017 तक शेष कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद उपराज्यपाल ने कमला नगर स्थित बहुमंजिला स्वचालित कार पार्किंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया। इस परियोजना में उपयोग किए गए तकनीक एवं इसक मुख्य विशेषताओं के संबंध में एक प्रजेंटेशन भी तैयार किया गया, जिसके माध्यम से 828 कारों के बनी इस भूमिगत सातमंजिला पार्किंग को चलाया जाता है।
उन्होंने आगे इस परियोजना से सबक सीख कर शहर के अन्य भागों में भी इस तरह की बहुमंजिला पार्किंग की सुविधाओं को विकसित करने की भी इच्छा जताई।


