Top
Begin typing your search above and press return to search.

रंग-जयंत का आगाज 20 से

देश के ख्यातिनाम आर्ट डायरेक्टर और नाट्य निर्देशक जयंत देशमुख पर केन्द्रित चार दिवसीय प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन रंग-जयंत का आगाज 20 मई ......

रंग-जयंत का आगाज 20 से
X

नाटक नट सम्राट और मकबूल फिल्म से प्रारंभ होगा चार दिवसीय आयोजन

रायपुर। देश के ख्यातिनाम आर्ट डायरेक्टर और नाट्य निर्देशक जयंत देशमुख पर केन्द्रित चार दिवसीय प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन रंग-जयंत का आगाज 20 मई को सुबह संस्कृति विभाग के आडिटोरियम में उनकी फिल्म मकबूल से और शाम को रंगमंदिर में उनके द्वारा निर्देशित नाटक नटसम्राट से होगा। रंग-जयंत के आयोजन में भाग लेने के लिए देशभर से संस्कृतिकर्मि, साहित्यकार, पत्रकार रायपुर आ रहे हैं।

20 मई से 23 मई तक रायपुर के रंगमंदिर मे देश के प्रख्यात आर्ट डायरेक्टर जंयत देशमुख द्वारा निर्देशित चार नाटकों के अलावा, उन फिल्मों को देखने का अवसर भी मिलेगा जिनमे जंयत देशमुख ने आर्ट डायरेक्टर के रूप मे काम किया है । रंग जंयत मे चार चाँद लगाने के लिए जंयत की पेंटिंग, सेट के फोटोग्राफ, कविता पोस्टर की प्रदर्शनी होगी । पूरे रंगमंदिर को एक कला भवन के रूप मे सजाया जाएगा।
जंयत की हौसलाअफजाई और काम पर चर्चा करने के लिए जंयत का जो मित्र संसार इस दौरान उपस्थित रहेगा, उनमे चाणक्य फेम डॉ चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेत्री सीमा विश्वास, अभिनेता आशुतोष राणा, फिल्म, टीवी निर्देशक अरविंद बबल, नाट्य निर्देशक संजय उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। रंग-जंयत मे जंयत के आर्ट डायरेक्शन मे तैय्यार फिल्म मकबूल, दीवार, तेरे नाम, राजनीति दिखाई जाएगी।

इस अवसर पर इन फिल्मों के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, मिलिंद लूथरा, सतीश कौशिक और प्रकाश झा को भी आमंत्रित किया गया है। मराठी मे नट सम्राट प्रस्तुत करने वाले फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर को भी नट सम्राट की हिन्दी प्रस्तुति के समय विशेष रूप से आंमत्रित किया गया है।

संस्कृति विभाग परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में 20 से 23 मई तक सुबह 10 बजे जयंत देशमुख द्वारा आकल्पित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा । 20 मई को फिल्म मकबूल, निर्देशक विशाल भारद्वाज, अभिनेता पंकज कपूर, इरफान खान और तब्बू, 21 मई को फिल्म राजनीति निर्देशक, प्रकाश झा, अभिनेता अजय देवगन, नाना पाटेकर, रणवीर कपूर, मनोज वाजपेयी, कैटरीना कैफ, 22 मई को फिल्म दीवार निर्देशक मिलन लूथरा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, 23 मई को फिल्म तेरे नाम, निर्देशक सतीश कौशिक, अभिनेता सलमान खान, भूमिका चावला प्रदर्शित की जाएगी।

रंग-मंदिर में 20 से 23 मई की अवधि में सांय 7 बजे से जयंत देशमुख द्वारा निर्देशित नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम दिवस 20 मई को वि.वा. शिरवाडकर द्वारा लिखित नटसम्राट नाटक की तीसरी प्रस्तुति भोपाल के रंगकर्मियों द्वारा की जाएगी। 21 मई को मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक आधे-अधूरे की प्रस्तुति मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से की जाएगी, जिसमें अभिनेता चंडीगढ़, पटना, आगरा, जबलपुर, मोहाली से आएंगें । 22 मई को विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक सखाराम बाईंडर की प्रस्तुति बुंदेली भाषा में की जाएगी । समारोह के अंतिम दिवस शिवाजी सांवत के प्रसिद्ध उपन्यास मृत्युंजय पर आधारित नाटक मृत्युंजय की प्रस्तुति होगी।

नटसम्राट में मुख्य भूमिका प्रसिद्ध अभिनेता आलोक चटर्जी करेंगें। आलोक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनेता रहे हैं । इस समारोह को प्रेस हेतु कव्हर करने के लिए इंडिया टूडे के विशेष प्रतिनिधि शिवकेश तथा संगम पांडे, कहानीकार ऋषिकेश सुलभ तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी विशेष रूप से रायपुर आ रहे हैं।

जयंत देशमुख मुख्य रूप से मुम्बई (मायानगरी) में प्रोडक्शन डिजाईनर के तौर पर कार्य करते हैं, साथ ही नाटकों के प्रति गहरी रूचि के कारण रंगमंच में फिर से सक्रिय हुए हैं। जयंत देशमुख के नाटकों के साथ-साथ उनकी पेंटिग्स, कविता, पोस्टर, फिल्म जिसमें उन्होंने आर्ट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है, रंगमंदिर में देखने को मिलेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it