रांची टेस्ट :रोहित शर्मा ने ठोका टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
भारत को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया

रांची। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की दमदार पारियों ने भारत को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। शर्मा 199 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
शर्मा अपने टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक बनाने के बेहद करीब हैं। इस सीरीज में शर्मा दो शतक लगा चुके हैं। वह अगर 200 तक पहुंच जाते हैं तो सीरीज में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा दोहरा शतक है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली पहले ही दोहरा शतक जड़ चुके हैं।
मेजबान टीम ने रविवार को अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 224 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शर्मा और रहाणे ने तेजी से रन बनाए। इस बीच रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक भी पूरा किया।
रहाणे को 115 के निजी स्कोर पर आउट करके जॉर्ज लिंडे ने मेजबान टीम को चौथा झटका दिया। रोहित और रहाणे के बीच कुल 267 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी में अबतक कागिसो रबादा ने दो और एनरिक नोर्टजे एवं लिंडे ने एक-एक विकेट लिया है।


