पटरी से उतरी राजधानी, घंटों बंद रही रेलगाड़ियां यात्री हलकान
देश के रेलमंत्री को बदल दिया गया, लेकिन रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और रेल यात्रियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है
नई दिल्ली। देश के रेलमंत्री को बदल दिया गया, लेकिन रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और रेल यात्रियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। गुरूवार करीबन 11.56 बजे रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पूर्व शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन व पावर कार पटरी से उतर गए। हादसे में एक यात्री के हताहत की सूचना मिलने पर उसे लोक नायक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद मेल एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियों को देरी से रवाना किया गया तो वहीं स्थानीय 10 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास पटरी नंबर तीन पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, इस लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया। हादसे के बाद यात्री पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर चल पड़े और शिवाजी ब्रिज के बाहर से ऑटो, टैक्सी और डीटीसी की बसें लेकर अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। हादसे के बाद राहत बचाव टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होने देर शाम छह बजे तक पटरी को दुरूस्त कर परिचालन बहाल कर दिया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक कई दर्जन रेलगाड़ियों का परिचालन जहां प्रभावित हुआ है वहीं देहरादून शताब्दी, राजधानी सहित कई रेलगाड़ियों को घंटों देरी से रवाना किया गया।
यहां नई दिल्ली से शिवाजी ब्रिज के बीच चार लाइन हैं और मेन लाइन नंबर पर तीन पर हुए इस हादसे की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ से 16 नंबर प्लेटफार्म को दोपहर से शाम तक बंद करना पड़ा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि 10 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया। रद्द की रेलगाड़ियों में अधिकांश रेलगाड़ियां ईएमयू, स्थानीय पैसेंजर टे्रन थीं। जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानी हुई और यात्रियों ने रेल अधिकारियों पर व्यवस्था को न संभालने, स्टेशन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया। हालांकि शाम को हालात तब और बिगड़ गए जब एक ईएमयू यहां तकनीकि खराबी से ठहर गई।
बहुत देर बाद इस रेलगाड़ी को चलाया जा सका। हालंाकिगाजियाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, मेरठ आदि जाने वाले दर्जनों दैनिक यात्रियों ने यहां जोरदार अधिकारियों के रवैए पर शिकायतें की। रेलवे अधिकारियेां ने बताया किमेल एक्सप्रेस सहित करीबन नौ रेलगाड़ियों को दिल्ली जंक्शन के वैकल्पिक मार्ग से चलाया गया और देर शाम को तीसरी लाइन से भी परिचालन शुरू कर दिया गया।


