Begin typing your search above and press return to search.
राणा दग्गुबाती ने फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग शुरू की
अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग शुरू कर दी

मुंबई। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्हें आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' में नाना पाटेकर की जगह लिया गया है।
राणा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "'हाउसफुल 4' के सेट पर जा रहा हूं। बहुत लंबे समय बाद मुंबई में शूटिंग!"
Heading to the sets of Housefull 4. Shooting in Mumbai after a very long time!!
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) November 2, 2018
छेड़छाड़ के आरोपों के बीच राणा (33) को 'हाउसफुल 4' में नाना पाटेकर के स्थान पर लिया गया । नाना पाटेकर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने वर्ष 2008 में फिल्म 'हॉर्न ऑफ प्लीज' के सेट पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
इन दिनों फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Next Story


