Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस से बचने भागा ग्रामीण,दौड़ाया तो डरकर कूदा तालाब में

देशी भट्ठी से शराब पीकर निकले दो ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भागे और हड़बड़ी में एक वाहन से जा टकराये

पुलिस से बचने भागा ग्रामीण,दौड़ाया तो डरकर कूदा तालाब में
X

कोरबा। देशी भट्ठी से शराब पीकर निकले दो ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भागे और हड़बड़ी में एक वाहन से जा टकराये। पुलिस ने पकड़ने के लिए इनका पीछा किया तो एक ग्रामीण भयभीत होकर तालाब में कूद गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर अधिवक्ता ने इस ग्रामीण को अपनी जान पर खेलकर तालाब से बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। चौक-चौराहों पर जांच के अलावा शराब दुकानों व भट्ठियों के निकट ही पुलिस की मौजूदगी शाम ढलते हो जाती है। यह सिलसिला पाली थाना क्षेत्र में भी जारी है। बताया गया कि आज शाम करीब 8 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के पास मौजूद रहकर जांच-पड़ताल की जा रही थी।

इस दौरान देशी भट्ठी से शराब पीकर ग्राम अलगीडांड निवासी दो ग्रामीण मोटरसायकल से मुख्य मार्ग की ओर आ रहे थे कि पुलिस कर्मियों को देख इनसे बचने के लिए बाईक चला रहे ग्रामीण ने रफ्तार बढ़ा दी। भागते वक्त इनकी बाईक एक ट्रक से मामूली सा टकरा गई। तैनात पुलिस कर्मियों ने इन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया और बाईक चालक को बाईक सहित पकड़ लिया जबकि सह सवार ग्रामीण पुलिस से बचते हुए दौड़ा व शिव मंदिर के निकट नौकोनिहा तालाब मेें कूद गया। ग्रामीण के तालाब में कूदते ही पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और थोड़ी देर में यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गये।

तालाब में कूदे ग्रामीण को निकालने का साहस कोई जुटा नहीं पाया था कि अधिवक्ता राजेश राठौर ने हिम्मत दिखाई व पास में पड़े ट्यूब को लेकर कूद पड़ा। ट्यूब के सहारे तैरते हुए अधिवक्ता तालाब के बीच पहुंचा जहां पर उक्त ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रहा था और डूबने की कगार पर पहुंच चुका था। अधिवक्ता को नजदीक आता देख वह पुलिस समझकर भयभीत हो रहा था जिसे अधिवक्ता ने तसल्ली देते हुए कहा कि डरो मत मैं वकील हूं, तुम्हें बचाने आया हूं।

अधिवक्ता ने ग्रामीण को किसी तरह डूबने से बचाया और अपना ट्यूब निकाल कर उसे सुरक्षित किया व ट्यूब को पकड़कर ग्रामीण को तैराते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। उपस्थित लोगों सहित टीआई मानसिंह राठिया ने अधिवक्ता राजेश राठौर के साहस की सराहना की। हालांकि इस लगभग डेढ़ घंटे की अवधि में पुलिस द्वारा एक अन्य ट्यूब की तलाश की जा रही थी जो मिलने तक ग्रामीण को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। ग्रामीण ने बताया कि वह पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तालाब में कूदा था।
भय के कारण उसे तत्काल इसके अलावा दूसरा रास्ता नहीं सूझा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it