पासवान ने लोकसभा उप चुनाव में राजग की हार को राजनीतिक नुकसान बताया
केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा उप चुनाव में मिली हार पर आज चिंता जताते हुए इसे एक राजनीतिक नुकसान बताया है ।

पटना। केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा उप चुनाव में मिली हार पर आज चिंता जताते हुए इसे एक राजनीतिक नुकसान बताया है ।
राजग के घटक लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवान ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा के उप चुनाव में राजग की हार राजनीतिक नुकसान के साथ-साथ चिंता का भी विषय है । बिहार के अररिया लोकसभा उप चुनाव में सहानभूति के कारण राजग की हार हुयी है जो पहले से ही पता था ।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजग का नारा है सबका साथ सबका विकास तो ऐसे में हमें सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होगा ।
कांग्रेस ने भी सभी वर्गों को साथ लेकर ही राज किया था।
उन्होंने राजग से तेलगु देशम पार्टी(टीडीपी) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अलग होने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि राजग में टूट को लेकर लगाया जा रहा कयास पूरी तरह से बकवास है। लोजपा राजग के साथ है और रहेगी।
पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का गठबंधन रहेगा और सभी मिलकर यहां सरकार चलायेंगे ।
उन्होंने कहा कि राजग से जिसको जाना है वे जा रहे हैं लेकिन लोजपा राजग के साथ है और बनी रहेगी ।
पासवान ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की टीडीपी की मांग के संबंध में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यदि टीडीपी की मांगें मान ली जाती तो बिहार में भी इसके लिए आंदोलन होता ।


