हत्या के दो मामलों में रामपाल दोषी करार
हिसार के सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल को हत्या के दो मामलों में हिसार की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है

नई दिल्ली। हिसार के सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल को हत्या के दो मामलों में हिसार की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है।
पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत के मामले में रामपाल को दोषी ठहराया गया है। सुरक्षा कारणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रामपाल की पेशी की गई थी।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हिसार जेल में ही अदालत लगाई गई थी, जहां जज ने अपना फैसला सुनाया है। रामपाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की कार्यवाही जेल में ही पूरी की गई।
जेल में बंद रामपाल पर फैसले को लेकर हिसार और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। हिसार में धारा 144 लागू कर दी गई है।
हिसार की सेंट्रल जेल-1 में लगी विशेष अदालत में केस नंबर 429 में 4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत के मामले में रामपाल समेत 15 आरोपियों और केस नंबर 430 में एक महिला की मौत के मामले में रामपाल समेत 14 आरोपियों को दोषी करार दे दिया गया।
रामपाल को हिसार की सेंट्रल जेल-2 से सेंट्रल जेल-1 में लाकर विशेष अदालत में पेश किया गया जिसमें फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश डीआर चालिया ने दोनों ही मामलों में रामपाल समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दे दिया। सजा 16 और 17 अक्तूबर को सुनाई जाएगी। पुलिस ने इन मौतों के मामलों में रामपाल व उनके समर्थकों पर हत्या के दो मामले दर्ज किए थे।


