रामनाथ कोविंद 8 जनवरी को दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जगदगुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आगामी आठ जनवरी को शिरकत करेंगे।

चित्रकूट। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जगदगुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आगामी आठ जनवरी को शिरकत करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आगामी आठ जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगें। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में 579 उपाधियों का वितरण करेंगे। वह एक घंटे विकलांग विश्वविद्यालय में रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति प्रख्यात समाजसेवी राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित टाटा आरोग्यधाम के विभिन्न प्रकल्पों का निरीक्षण करेंगे और नानाजी देशमुख की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।


