Top
Begin typing your search above and press return to search.

रामलीला देख दर्शक हुए भावभोर 

हिंदी भवन समिति द्वारा ष्राम की लीलाष् धर्मिक नाटक का आयोजन हिंदी भवन के दिनेश चंद गर्ग सभागार में किया गया

रामलीला देख दर्शक हुए भावभोर 
X

गाजियाबाद। हिंदी भवन समिति द्वारा ष्राम की लीलाष् धर्मिक नाटक का आयोजन हिंदी भवन के दिनेश चंद गर्ग सभागार में किया गया। इस नाटक की प्रस्तुति द्रोपदी एक आवाज (कला मंच) द्वारा की गई एवं लीला का निर्देशन व लेखन अदिति उन्मुक्त द्वारा किया गया। इस धार्मिक नाटक के सयोंजक ललित जयसवाल रहे। आज के धार्मिक नाटक के मंचन में द्रौपदी एक आवाज (कलामंच) के कलाकारों ने मात्र दो घंटे में संपूर्ण रामलीला का अत्यंत भावपूर्ण मंचन किया।

जिसमें राम जन्म से रावण वध तक की लीला का मंचन किया जिसमें मुख्य रुप से ताड़का वध, फुलवारी लीला, विश्वामित्र संवाद, सीता स्वयंवर, केकई कोप भवन, सूपनखा नासिका भंग, सीता हरण, जटायू मोक्ष, शबरी मिलन, बाली वध, लंका दहन, सुग्रीव संवाद एवं रावण वध को बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया। नाटक में चौपाई वह संवादों का सही उपयोग कर लीला को और सुंदर रूप दे दिया गया। धर्मिक नाटक में भगवान रामकी भूमिका गौरव गुप्ता, लक्ष्मण शुभम, सीता रुपाली, रावण अक्षित राजपूत, केकई अदितिए शबरी रजनी गोयल एवम हनुमान दीपक गर्ग बहुत खूबी से निभाई।

इस नाटिका की सुंदर प्रस्तुति को देखकर हिंदी भवन में उपस्थित सभी दर्शक भावभोर हो गए। मंच का संचालन शिखा गोयल ने किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नाटक के निर्देशिका अदिति और कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई करी। उन्होंने ने कहा हम सभी भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन मे उतारना चाहिए। वास्तव में रामायण के सभी पत्रों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रुप से सुधा गर्गएसतीश चंद गोयलए योगेश गर्गएसुभाष गर्गएराजेन्द्र मित्तल मेंदी वालेए धनेश प्रसाद गर्गए वीरेंद्र कुमार वीरू बाबाए विपिन मोहन गर्गए मुकेश गुप्ताए दिव्यांशु एवम नीरज गोयल आदि गणमान्य उपस्थित रहे जिन्होंने नाटक के कलाकारों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it