मुंबई के फिल्मी सेट की तर्ज पर बनेगा लाल किला के सामने रामलीला का मंच
राजधानी में जीएसटी के बाद रामलीलाओं में बेशक रौनक कम दिख रही हो लेकिन आयोजकों ने इस तंगहाली में भी भव्य आयेाजन के प्रबंध शुरू कर दिए हैं
नई दिल्ली। राजधानी में जीएसटी के बाद रामलीलाओं में बेशक रौनक कम दिख रही हो लेकिन आयोजकों ने इस तंगहाली में भी भव्य आयेाजन के प्रबंध शुरू कर दिए हैं। लाल किले के सामने 1958 से आयोजन कर रही नव श्री धार्मिक लीला कमेटी ने नई हाईटैक तकनीक के साथ विशाल एलईडी स्क्रीन पर रामायण के प्रसंगों के दृश्यों को दिखाने की तैयारी की है।
साक्षात लीला के साथ साथ पीछे आधुनिक तकनीक से दृश्यों की प्रस्तुति व रावण-जुटायू के हवाई-युद्ध और मायावी राक्षसों के संहार की लीला का प्रदर्शन भी हाईटैक किया जाएगा।
लीला में तीनों लोको से मेघनाथ भगवान लक्ष्मण के साथ हाईटैक युद्ध करेंगे तो सीता-स्वयंवर के लिए हाईड्रॉलिक मंच निर्मित किया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन पदम चंद गर्ग बताते हैं कि श्री राम अग्निबाण-वर्षा बाण चलाये जायेंगे तो वहीं इस बार लीला में नये प्रसंग दिखाये जायेंगे जिसमें कैकई का चरित्र, सीता जी की अग्नि से उत्पत्ति, भगवान जन्म के मुख्य कारण आदि।
लीला में इस बार नाटक 'गालिब इन न्यू दिल्ली का मंचन भी होगा। मुंबई के मशहूर डिजाइन भगवान के पात्रों की पोशाक बना रहे हैं और फिल्मों, हिन्दी धारावाहिकों के सेट डिजाइनर प्रदीप आर्ट मंच बना रहे हैं। लीला कमेटी के सचिव प्रकाश चन्द्र बराठी ने बताया कि लीला की तैयारी पूरी हो चुकी है और विजय दशमी के दिन हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के प्रधान हरि चंद अग्रवाल कहते हैं कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चौथा पुतला जलाया जाएगा। आतिशबाजी, राम बारात और पहली बार चारों भाईयो के विवाह का मंचन यहां विशेष रूप से दिखाया जाएगा।
लीला कमेटी की तरफ से 11 गरीब कन्याओं का विवाह भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हम अपने मन्दिरों में भगवान की पूजा करते हैं, उसी प्रकार लीला के प्रारम्भ होने और समाप्त होने पर भी भगवान की पूजा-अर्चना एवं आरती उसी रूप में लीला-स्थल पर भी की जाती है।
कमेटी के महासचिव जगमोहन गोटेवाला ने बताया कि लीला में इस बार लीला अवलोकन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ 120 देशों के राजदूतों को भी लीला में आमंत्रित किया गया है।


