मंगल के दिन मंगलमय हुआ रामलीला मैदान
रामलीला मैदान घंटाघर मैदान में जनपद की नव निर्वाचित महापौर आशा शर्मा तथा सौ पार्षदों को शपथ दिलाई गई

गाजियाबाद। रामलीला मैदान घंटाघर मैदान में जनपद की नव निर्वाचित महापौर आशा शर्मा तथा सौ पार्षदों को शपथ दिलाई गई। महापौर पद की शपथ आशा शर्मा को मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने दिलाई तथा निर्वाचित पार्षदों को महापौर आशा शर्मा ने शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के बाद मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने जनपद वासियों को शान्तिपूर्ण मतदान कराने में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई महापौर जनता की अपेक्षाओ पर खरी उतरेगी।
उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े विकास की धारा में सबसे पीछे छूटे व्यक्ति तक वह सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जाए। जो सरकार द्वारा उनके लिए बनाई गई है। मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि गाजियाबाद के विकास के लिए महापौर को हर प्रकार का सहयोग प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों का विकास नगर निकायों के माध्यम से होता है उन्होंनेे नवनिर्वाचित महापौर से कहा कि वह गाजियाबाद को एक स्वच्छ सुन्दर एवं हराभरा तथा आदर्श नगर बनाने के लिए अपने पार्षदों के साथ टीम भावना से कार्य करे जनता ने जिन अपेक्षाओ के साथ उनको चुना है उस पर वह खरी उतरे। नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि वह दलगत राजनीति से परे हटकर सामूहिक रूप से अपने नगर वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग दे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर आशा शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद की जनता ने उन्हें जीत का जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूंू कि मैं गाजियाबाद की सेवा एक मेयर नहीं बल्कि सेवक के रूप में करुंगी और नगर को पूदूषण रहित हराभरा एवं स्वच्छ बनाने के साथ ही सीवर, पेयजल, जाम, कूड़े का निस्तारण आदि के लिए हर सम्भव प्रयास करूगी। उन्होंने जनपद के स्वयं सेवी सगठनों का आह्वïान किया कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु उनके पास जो भी रचनात्मक सुझाव हो तो अवश्य दे। ताकि नगर को एक विकसित आदर्श शहर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह, विधायक सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, भी उपस्थित रहे प्रारम्भ में स्वागत नगर आयुक्त सीपी सिंह ने किया। मेयर आश शर्मा और नव निर्वाचित 100 पार्षद की शपथ का गवाह घंटाघर रामलीला मैदान भी मंगलमय हो गया। मंगल के दिन आयोजित इस शपथ समारोह को अपनी निंगाहों से देखने के लिए बड़ी संख्यां में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। शपथ समारोह भगवा टेंट में हुआ।
इस दौरान भारत माता की जय और बंदेमातरम के नारों के उद्घोष के साथ शंख का उद्घोष भी किया गया। जो राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना। साथ ही इस पर खुल कर कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ।


