Top
Begin typing your search above and press return to search.

रामलीला श्रीराम के प्रति सनातन आस्था का प्रतीक: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामलीला,जनमानस की श्रीराम के प्रति सनातन आस्था का प्रतीक है

रामलीला श्रीराम के प्रति सनातन आस्था का प्रतीक: योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामलीला,जनमानस की श्रीराम के प्रति सनातन आस्था का प्रतीक है । योगी ने कहा कि श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था रामलीला को सतत जीवन्तता प्रदान कर रही है। रामलीला महर्षि वाल्मीकि एवं गोस्वामी तुलसीदास के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर भी है।

मुख्यमंत्री कल रात यहां ऐशबाग रामलीला मैदान पर कहा कि यहां आयोजित होने वाली रामलीला प्रदेश की प्राचीनतम रामलीलाओं में से एक है। इसको बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश का संस्कृति विभाग इसके विकास के लिए पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि देश में रामलीलाओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का संचार हुआ। इसका पूरा श्रेय रामचरितमानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास को है।

आज उत्तर भारत के गांव-गांव में शारदीय नवरात्रि से दीपावली तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश रामकथा से अच्छी तरह परिचित है। इसके बावजूद रामलीला का मंचन सभी में ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे देशवासियों को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद जैसे राक्षसों से मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करें।

इस मौके पर योगी ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की आरती की। रामलीला समिति की ओर से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, रामचरितमानस की प्रति, गदा, धनुष तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शर-संधान किया तथा रामलीला का आनन्द भी लिया। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it