रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुए कृदत्त
ग्राम पोटियाडीह में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता एवं विशाल भंडारा आयोजन के समापन समारोह में धमतरी के युवा किसान नेता एवं जनता कांग्रेस धमतरी से घोषित

धमतरी। ग्राम पोटियाडीह में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता एवं विशाल भंडारा आयोजन के समापन समारोह में धमतरी के युवा किसान नेता एवं जनता कांग्रेस धमतरी से घोषित प्रत्याशी दिग्विजय सिंह कृदत्त मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे। सर्वप्रथम ग्रामवासियो ने श्री कृदत्त का आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार जोशीला स्वागत किया ततपश्चात कृदत्त ग्रामवासियों के साथ पोटियापाट महाराज जी का आशीर्वाद लेने गए।
आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम में पहुचे जहा पर ग्राम के हजारो की संख्या में महिला एवं पुरूष की उपस्थिति से पूरा ग्राम पोटियाडीह श्री राम जी की भक्ति में सराबोर हो दिखे। अपने उद्बोधन में श्री कृदत्त ने ग्रामवासीयों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि हम प्रभु श्री राम तो नही बन सकते लेकिन उनके आदर्शों का अनुशरण कर अपना जीवन को कृतार्थ कर सकते हैं, ग्राम पोटियाडीह एवं पूरे अंचल में सभी लोगो को प्रभु श्रीराम जी सुख शांति समृद्धि प्रदान करे और इस प्रकार का आयोजन होता रहे जिससे प्रेरणा लेकर आसपास के ग्रामो में भी ऐसी आयोजन के प्रति लोग प्रोत्साहित हो। एवं जनता कांग्रेस छ ग का धमतरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर ग्रामवासियों से विजयी आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री कृदत्त के साथ रामकुमार सिन्हा ,रामाधीन सिन्हा, देवसन साहू,डी.आर.साहू,परमानंद अडिल, गुड्डा पेंदरिया,नरेंद्र कांकरिया,सुशांत कानपिल्लेवार, दिनेशपुरी गोस्वामी, हरीराम सिंहा, चमेश्वर साहू,मोतीलाल सिंहा, श्रीराम साहू, दिलीप कुमार यादव, परस राम साहू,संतोष किरण,नंदू यादव,विष्णु यादव,ऋतु साहू, कृष्णा साहू, एवं महिलाकमंडो सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


