रमन सिंह की दूसरे चरण की विकास यात्रा 05 सितम्बर से शुरू
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की दूसरे चरण की विकास यात्रा अब 05 सितम्बर से शुरू होगी

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की दूसरे चरण की विकास यात्रा अब 05 सितम्बर से शुरू होगी।इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।
डा.सिंह ने आज यहां यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि माननीय अटल जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक की वजह से विकास यात्रा की तिथियों में परिवर्तन करना पड़ रहा है। यात्रा मां बम्लेश्वरी से आर्शीवाद लेकर डोगरगढ़ से ही शुरू होगी। इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। उऩ्होने कहा कि इस बार की यात्रा 15 वर्ष की विकास गतिविधियों को लोगो के बीच ले जाने के साथ ही माननीय अटल जी को भी समर्पित होगी,जिन्होने राज्य का गठऩ किया जिसकी वजह से ही विकास की यह डगर मुमकिन हुई।
राज्य निर्माता अटल जी की याद को छत्तीसगढ़ में चिरस्थायी बनाने के सरकार के कदमों के बारे में पूछे जाने पर उऩ्होने कहा कि राज्य सरकार कुछ बड़े प्रोजेक्ट को अटल जी के नाम पर करेंगी। कल होने वाली बैठक में इस बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा। उऩ्होने कहा कि राज्य के हर गांव में अटल चौक पहले से ही बने हुए है। इनको और विकसित करने के बारे में भी निर्णय लिया जायेगा।अटल जी की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि ऐसे कई निर्णय लिए जायेंगे।


