Begin typing your search above and press return to search.
रमन सिंह ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग के अमर शहीदों के स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग के अमर शहीदों के स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में 13 अप्रैल 1919 की वह तारीख हमेशा याद रखी जाएगी।
अमृतसर (पंजाब) के जलियांवाला बाग में बैशाखी के दिन अंग्रेज हुकूमत की गुलामी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हजारों देशवासी राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ एकत्रित हुए थे। शांतिपूर्वक जनसभा कर रहे थे। उन पर जनरल डायर नामक एक अंग्रेज सैन्य अधिकारी के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना और पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। कम से कम एक हजार लोग शहीद हुए और दो हजार नागरिक घायल हुए थे।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंजाब के इन देशभक्तों को पूरा देश पूरी विनम्रता के साथ युगों-युगों तक याद रखेगा।
Next Story


