Top
Begin typing your search above and press return to search.

रमन सिंह ने नवरात्रि पर लोगों को दी बधाई

बलरामजी दास टंडन एवं मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी, नववर्ष संवत्सर एवं चेट्रीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई

रमन सिंह ने नवरात्रि पर लोगों को दी बधाई
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन एवं मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी, नववर्ष संवत्सर एवं चेट्रीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

टंडन ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि प्रदेश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख-समृद्धि की कामना लेकर आएगा। उन्होने कहा कि हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाए जाने वाले गुड़ी पड़वा और नववर्ष संवत्सर का सदियों से सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व रहा है।

वरूण अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती सर्वधर्म समभाव की प्रेरणा देती है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त किया कि ये पर्व हमारे देश की समृद्ध परम्पराओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने बधाई संदेश में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा का यह महापर्व नारी शक्ति के सम्मान का भी प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के पूजा अनुष्ठान की एक समृद्ध और गौरवशाली परम्परा है। राज्य के डोंगरगढ़ की देवी बम्लेश्वरी, रतनपुर और रायपुर की मां महामाया, दंतेवाड़ा की देवी मां दंतेश्वरी के ऐतिहासिक मंदिरों में सैकड़ों वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है। चंद्रपुर, चैतुरगढ़, कुदरगढ़, खल्लारी, झलमला जैसे कई पवित्र तीर्थ आदिशक्ति की उपासना और जनता की आस्था के प्राचीन केन्द्र हैं।

डॉ. सिंह ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों को चैत्र नवरात्रि के दौरान इन सभी स्थानों पर तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए बिजली, पानी, यातायात, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा सहित हर प्रकार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it