रमन सिंह का जल संकट पर नागरिकों से बूंद-बूंद पानी बचाने का आव्हान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राज्य में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए सभी नागरिकों से बूंद-बूंद पानी बचाने का आव्हान किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राज्य में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए सभी नागरिकों से बूंद-बूंद पानी बचाने का आव्हान किया है।
डा.सिंह ने आज आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ’रमन के गोठ’ की 32वीं कड़ी में जल संसाधनों के विकास और जल संरक्षण के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने जो सौगातें दी हैं, उनमें यहां के सघन वनों के साथ पर्याप्त बारिश का भी प्रमुख स्थान है।
उन्होंने कहा कि दुनिया जिस तरह से बदल रही है, उन परिस्थितियों में पर्यावरण का भारी नुकसान हुआ है। इसके फलस्वरूप ’ग्लोबल वार्मिंग’ और ’जलवायु परिवर्तन’ पूरी दुनिया के लिए चिंता के मुख्य विषय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से बरसात की मात्रा प्रभावित हुई है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में हर साल औसतन 1200 मिलीमीटर बारिश होती है। हमारे यहां मुख्य रूप से अतीत में जल संसाधनों का समुचित विकास नहीं हो पाने के कारण वर्तमान में भीषण गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति बनती है।


