रमन सरकार किसान विरोधी
सरकार द्वारा उद्योगों को ऊर्जा प्रभार एवं विद्युत शुल्क में रियात देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छग संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने कहा है...

रायपुर। सरकार द्वारा उद्योगों को ऊर्जा प्रभार एवं विद्युत शुल्क में रियात देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छग संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने कहा है कि भाजपा की रमन सरकार हर कदम पर उद्योगपतियों के लिये मेहरबान और किसानों के लिये धोखेबाज और बेईमान सिद्ध हो रहे हैं।
इसका ज्वलंत उदाहरण दिया कि राज्य सरकार ने उद्योगों को ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट 1.40 रुपए की पुन: प्रदान की है जिससे अकेले स्टील उद्योगों को प्रतिमाह 45 से 50 करोड़ रुपये की छूट दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जीपी चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा, अनिल दुबे, जागेश्वर प्रसाद, राजेंद्र चंद्राकर, लालाराम वर्मा, श्रीधर चंद्राकर, चेतन देवांगन, ईश्वर साहू, गोवर्धन वर्मा, शिव कश्यप, गोपाल साहू ने कहा है किमुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद ऊर्जा मंत्री भी होने के बाद किसानों को 1 हार्स पावर से 5 हार्स पावर के कृषि पंपों को मुफ्त बिजलीदेने कावादा से मुकर गई।
वहीं उद्योगपतियों को बिजली दर में छूट के अलावा पानी टैक्स, उत्पादन टैक्स, इनकम टैक्स में भी हजारों करोड़ों की छूट देती रहती है।


