अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर रामविलास वेदांती ने दिया बड़ा बयान
रामविलास वेदांती ने यह दावा किया कि कोर्ट का आदेश नहीं आया तो भी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है । रामविलास वेदांती ने यह दावा किया कि कोर्ट का आदेश नहीं आया तो भी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।

राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने आज एक न्यूज चैनल से कहा कि अगर 2019 के पहले मंदिर निर्माण का फैसला नहीं हो पाता तो उनके पास वैकल्पिक योजना है। जिस तरीके से अचानक विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया, उसी तरीके से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है।
अयोध्या में मंदिर निर्माण पर हो रही देरी अब साधु-संतों को विचलित करने लगी है। विश्व हिंदू परिषद और रामजन्म भूमि न्यास से जुड़े संत अब एक बार फिर से मंदिर निर्माण के लिए बाबरी विध्वंस के फॉर्मूले को ही अपनाने की बात करने लगे हैं।
माना जा रहा है कि आज सीएम योगी से मंदिर निर्माण पर साधु संत बात करेंगे और इसके निर्माण को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है।



