Top
Begin typing your search above and press return to search.

राममंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था, विश्वास का अद्भुत संगम होगा: नड्डा

भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अयोध्या में भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रस्ट के गठन की घोषणा का स्वागत

राममंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था, विश्वास का अद्भुत संगम होगा: नड्डा
X

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अयोध्या में भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रस्ट के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कामना की कि यह मंदिर विश्व भर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का एक अद्भुत संगम होगा।

श्री नड्डा ने यहां एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आलोक में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर सभी भारत वासियों का मान रखा है। उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है जब सदियों से भव्य राम मंदिर का आशा संजोये प्रत्येक हिंदुस्तानी का सपना साकार होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्षों बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के निर्णय को लेकर जिस तरह से समाज के सभी वर्गों में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे की मजबूत डोर दिखी है, यह दर्शाता है कि भारतीय समाज का ताना-बाना कितना मजबूत है। इस मजबूत सामाजिक एकजुटता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं समस्त देशवासी अभिनंदन के पात्र हैं। यही नहीं, अदालत के फैसले के अनुसार केंद्र सरकार ने पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया गया था जिस पर राज्य सरकार द्वारा सहमति भी प्रदान कर दी गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य की भाजपा सरकार को भी धन्यवाद है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय संस्कृति समता, समरसता और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की शाश्वत विचारधारा का अद्भुत संगम है जो हमें सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है। हिंदुस्तान ने हमेशा ही दुनिया को एक नई दिशा, नई राह दिखाई है। इसी सिद्धांत के आधार पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के सिद्धांत पर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत के कण-कण में, हम सबके जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और अयोध्या का एक अलग ही स्थान है। भगवान श्रीराम और अयोध्या हम सबके हृदय में रचे-बसे हैं। इसलिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर विश्व भर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का एक अद्भुत संगम होगा। भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिगृहीत 67 एकड़ की भूमि को ट्रस्ट में स्थानांतरण एक सराहनीय कदम है। इस ट्रस्ट में दलित समाज को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक समरसता पर बल दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it