न्यायालय से बाहर राम मंदिर मामला सुलझाने की सकारात्मक सोच : अरूण
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव अरूण सिंह ने कहा कि राम मंदिर का मामला देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुडा है

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव अरूण सिंह ने कहा कि राम मंदिर का मामला देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुडा है और श्री श्री रविशंकर तथा मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने इस मसले पर अदालत के बाहर ही सुलह-समझौते की मुहिम आरम्भ कर दी है, जो एक सकारात्मक सोच है।
श्री सिंह ने आज पार्टी कार्यालय पर संवाददाताओं से जम्मू-कश्मीर सरकार के पत्थरबाजों से मुकदमा वापस ले के सवाल पर कहा कि अलगाव वादियो से न ही बात की जायेगी और न ही उनके मुकदमें वापस लिये जायेगें। सेना का मनोबल कतई गिरने नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन वर्षो में प्रदेश का कायाकल्प हो जायेगा। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उन्होंने कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने अन्त्योदय के जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से अमल करते हुए समाज के नीचले स्तर पर जीवनयापन करने वाले परिवारों को लाभ पहुंचा रहे हैं।


