Top
Begin typing your search above and press return to search.

राम मंदिर भाजपा का भावनात्मक मुद्दा है: संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राम मंदिर पार्टी का भावनात्मक मुद्दा है

राम मंदिर भाजपा का भावनात्मक मुद्दा है: संबित पात्रा
X

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राम मंदिर पार्टी का भावनात्मक मुद्दा है। हमारे कर्तव्य का विषय है। इसे कांग्रेस नहीं हम बनाने कटिबद्ध हैं।

पात्रा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा ने अपने 1989 के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही मंदिर निर्माण कराये जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाये जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों मेें विकास का इतिहास राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखा है, जिसे आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी टीम ने इंजन का काम किया है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए विकास जुमला रहा है, 70 वर्षों का इतिहास, छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष में लोगों की खुशहाली और सभी वर्गों के लिए किये गये कार्य चाऊंर वाले बाबा की डॉ. रमन को दिये गयी उपाधि का गर्व है। उन्होंने कहा अजय भारत, अटल भाजपा की तर्ज पर देश की 19 प्रदेशों में कमल खिला है, आगे भी खिलेगा। यह जीत अटल की मोदी की भावनाओं की ही होगी।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का नाम लिये बिना तंज कसते हुए कहा की जमानत की भीख मांगकर बाहर क्यों आये। पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की भी सीडी होगी, जिसकी वजह से वे डरे दिख रहे है। कांग्रेस सीडी बना रही है, छत्तीसगढ़ की जनता जमानतियों की जमानत जब्त करेगी। कांग्रेस के पास नेतृत्व नहीं है। राहुल जहां जाते हैं, उनके बारे मेें दबे स्वर में वहां लोग आलोचना करते दिखतेे हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकिट प्रक्रिया में कहीं भी असंतोष नहीं है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही हाईपावर कमेटी निर्णय लेती है। छत्तीगसढ़ में नक्सलवाद को लेकर सरकार इसके खात्मे पर तत्पर व सक्रिय है, परिणाम भी आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की पैरवी तक कर रहे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर निशान साधते हुए कहा कि वे अमेठी में अपने निर्वाचन क्षेत्र का कभी विकास नहीं कर पाये, लेकिन आज वे यह कहते फिर रहे हैं कि मोबाईल भेल के द्वारा क्यों नहीं खरीदा गया। हमें ध्यान है, कि समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण हेतु गये कार सेवकों पर गोलियाँ चलवाई थी। श्री पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के 15 वर्षों के किये गये सड़क, सिंचाई, शिक्षा, बिजली, महिलाओं को स्मार्ट फोन से जोडऩे के साथ ही लगभग चल रही सभी योजनाओं के आंकड़ों के साथ सरकार के कार्यों का पक्ष रखा।
एक प्रश्न के उत्तर पर जुमलेबाजी के संबंध में राष्ट्रीय प्रवक्ता सवित पात्रा ने कहा कि एक ही परिवार से जुड़े लोगों की पार्टी एवं बिना किसी विकास के मुद्दे के विषय का चिंतन करने वाली पार्टी केवल आश्वासनों की पार्टी है, और भाजपा कहती नहीं, करती है। जहाँ तक कांग्रेसाध्यक्ष द्वारा यह कहना कि हम दस दिनों में कर्ज माफी कर देंगे, पिछले 60-70 वर्षों के इतिहास मेें और पिछले 15 वर्षों के भाजपा के विकास पर नजर डाले तो कांग्रेस के द्वारा किये गये विकास जुमलेबाजी से अधिक नहीं है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it