राम रहीम मामला: हाई कोर्ट ने नेताओं को दी कड़ी चेतावनी
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा मुखिया राम-रहीम के बलात्कार का निर्णय आने से पहले भारी संख्या में बाबा के जुटे अनुयायियों और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए कड़ा रूख अपनाया
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा मुखिया गुरमीत राम-रहीम के बलात्कार का निर्णय आने से पहले भारी संख्या में बाबा के जुटे अनुयायियों और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए कड़ा रूख अख्तियार किया है।
न्यायालय ने कहा है कि हालात से निपटने के लिये सुरक्षाबल हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकती है। न्यायालय ने नेताओं को भी कड़ी चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि यदि कोई भी नेता इस मामले में हस्तक्षेप का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाये।
न्यायालय ने कहा है कि किसी भी तरह की अराजकता सहन नहीं की जायेगी। सरकार से कहा गया है कि फैसला आने के बाद स्थिति पर नियंत्रण के लिये हरसंभव कदम उठाये जायें। अदालत की प्रक्रिया में किसी प्रकार की भी देरी नहीं हो और राम-रहीम की अदालत में पेशी सही समय पर हो और अदालती प्रक्रिया की रिकार्डिंग की जाये।
इस मामले में पंचकूला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत कुछ देर बाद अपना निर्णय सुनायेगी।
न्यायालय ने धारा 144 लागू होने के बावजूद बाबा के हजारों समर्थकों के जुटने को लेकर प्रशासन को लथार लगाई। न्यायालय ने यह भी कहा था कि यदि केंद्र सरकार आवश्यक कदम नहीं उठाये तो वह सेना को भी निर्देश दे सकती है।


