राम नाईक ने किया मेधावी डा. छात्रा को सम्मानित
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को राजभवन में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा डाॅ0 शिखा वर्मा को उपाधि एवं ‘डाॅ. एन.बी. दास मेमोरियल गोल्ड मेडल’ देकर सम्मानित कर बधाई दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को राजभवन में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा डाॅ0 शिखा वर्मा को उपाधि एवं ‘डाॅ. एन.बी. दास मेमोरियल गोल्ड मेडल’ देकर सम्मानित कर बधाई दी।
राजभवन सूत्रों के अनुसार श्री नाईक ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लिया था कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गाइनी एम0डी0 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा डाॅ0 शिखा वर्मा किन्ही कारणों से दीक्षांत समारोह में समय से नहीं पहुंच पाई थीं, जिससे वह राज्यपाल द्वारा सम्मानित नहीं हो सकी थी। इसके बाद राज्यपाल ने कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट से फोन पर बातचीत करके डाॅ0 शिखा वर्मा को राजभवन में मेडल देने के बात कही।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, डीन डाॅ0 विनीता दास, डाॅ0 संदीप तिवारी, डाॅ. शिखा वर्मा के पिता डा0 एस0पी0 वर्मा एवं भाई भी उपस्थित थे। श्री नाईक ने डाॅ0 शिखा वर्मा को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति भी भेंट की।


